Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBurglary in Bajpur Thieves Steal Cash and Goods from Shoe and Bike Service Shops

बाजपुर मुख्य बाजार में दो दुकानों से चोरी

शनिवार की देर रात चोरों ने मुख्य बाजार में रेलवे फाटक के समीप स्थित दो दुकानों में सेंध लगाकर हजारों की नगदी और सामान को चोरी कर लिया। चोरी की सूचना क

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 23 Feb 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर मुख्य बाजार में दो दुकानों से चोरी

बाजपुर, संवाददाता। मुख्य बाजार में शनिवार देर रात चोरों ने रेलवे फाटक के समीप स्थित दो दुकानों में सेंध लगाकर हजारों की नगदी और सामान को चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। रेलवे फाटक के समीप वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला गांधीनगर निवासी रामकुमार पुत्र कल्लन की जूते की दुकान है। वहीं रामकुमार के भाई छोटेलाल की बाइक सर्विस की दुकान है। जहां चोरों ने दोनों दुकानों के पिछले हिस्से में लगी टीन काटकर हजारों की नगदी और अन्य सामान को चोरी कर लिया। दोनों दुकान स्वामियों को रविवार सुबह घटना का पता चला। दुकान स्वामियों ने कोतवाली में तहरीर दी है। रामकुमार ने बताया कि दुकान से गल्ले में रखी हजारों की नगदी, जरूरी कागजात और जूते चोरी किए गए हैं। वहीं छोटेलाल ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 20 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें