Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsBajpur Land Dispute Escalates to Violent Clashes Leaving Three Injured

बाजपुर में दो पक्षों में मारपीट, तीन महिलायें घायल

ग्राम महुआ डाली में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवा

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 17 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में दो पक्षों में मारपीट, तीन महिलायें घायल

बाजपुर, संवाददाता। ग्राम महुआ डाली में सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम महुआ डाली निवासी जोगिंद्रो कौर पत्नी अमर सिंह ने कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि उसकी गांव में जमीन स्थित है जिसमें गांव के कुछ लोग जबरन उसकी जमीन पर झोपड़ी बनाकर अवैध खनन कर रहे थे। महिला ने बताया कि जब उसकी बहु सोनिया कौर पत्नी सुरजीत सिंह और चरणजीत कौर पत्नी परमजीत सिंह खेत से खनन कर रहे लोगों का विरोध करने के लिए गई तो खेत में मौजूद चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें सोनिया कौर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि चरणजीत को मामूली चोटे आई हैं। महिला ने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था जहां चिकित्सकों ने सोनिया की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरे पक्ष की एक महिला बलजीत कौर पत्नी जगपाल सिंह भी घायल हुई है। जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल का उपचार कर इस रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें