निजी अस्पताल में घुसकर की मारपीट, तहरीर दी
बाजपुर में एक निजी क्लीनिक के संचालक अनिल कुमार ने एक अन्य संचालक और उसके साथियों पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना 25 अप्रैल की रात हुई जब आरोपियों ने क्लीनिक में घुसकर वीडियो बनाने...

बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक के संचालक ने एक अन्य निजी संचालक और उसके साथियों पर क्लीनिक में घुसकर उसके साथ मारपीट करने और देख लेने की धमकी देने का आरोप लगा शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। ग्राम चकरपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल की रात वह अपने क्लीनिकपर बैठा था। करीब 9 बजे रेलवे फाटक के समीप एक निजी अस्पताल के संचालक अपने साथियों के साथ उसके क्लीनिक पर पहुंच गए जहां उक्त लोगों ने उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। विरोध पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। आरोप लगाया कि उन्होंने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और देख लने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि तहरीर मिली है, जिसमें जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।