आयोग ने राजकीय पॉलीटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी की
आयोग ने राजकीय पॉलीटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा की संशोधित आंसर-की जारी कीआयोग ने राजकीय पॉलीटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा की संशोधित आंसर-की ज

हरिद्वार, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय पॉलीटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 की संशोधित आंसर-की आयोग की अधिकृत वेसाइट पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर विचार-विमर्श के बाद आयोग के सचिव की ओर से संशोधित आंसर- की जारी की गई है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड शासन के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा 18 व 19 जनवरी 2025 को आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र- सामान्य हिन्दी (91) तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग-प्रथम प्रश्न-पत्र (92), मैकेनिकल इंजीनियरिंग-द्वितीय प्रश्न-पत्र (93) से संबंधित औपबंधिक आंसर-की छह फरवरी 2025 को आयोग की बेवसाइट पर जारी की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।