Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsUttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami Discusses Land Reforms and State Unity

विपक्ष हमारी आस्था पर चोट पहुंचाना चाहते है: सीएम धामी

भू कानून पर बोले धामी यह तो अभी शुरुआत हैविपक्ष हमारी आस्था पर चोट पहुंचाना चाहते है: सीएम धामीविपक्ष हमारी आस्था पर चोट पहुंचाना चाहते है: सीएम धामीव

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
विपक्ष हमारी आस्था पर चोट पहुंचाना चाहते है: सीएम धामी

भू-कानून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह भू सुधार है। कहा कि लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किया गया है। स्टेक होल्डर्स से सुझाव लेकर सीमितियों ने जो प्रारंभिक रूप से सुझाव दिए, उसके अनुरूप ऐक्ट बनाकर विधानसभा में पारित किया गया है। कहा कि यह अभी हमारी शुरुआत हुई है, इस दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे। राज्यहित में जो भी जरूरी है, वह निर्णय लेते रहेंगे। यह बातें उन्होंने रविवार को हरिद्वार में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। सीएम धामी ने विपक्ष की ओर से महाकुंभ को लेकर की जा रही राजनीति पर कहा कि करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। मैंने स्वयं जाकर वहां पर व्यवस्थाएं देखी हैं और जिस प्रकार की विपक्ष दल बातें कर रहा है वह हमारी आस्था सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाना चाहते हैं।

तेलंगाना सुरंग में फंसे आठ मजदूरों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब भी देश के अंदर इस प्रकार की चुनौतियां आती हैं तो प्रधानमंत्री स्वयं वहां व्यक्तिगत रूप से चिंता करते हैं व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करते हैं। उत्तराखंड में जब टनल में जब 41 मजदूर फंस गए थे तो प्रत्येक दिन प्रधानमंत्री ने यहां की मॉनिटरिंग की थी। यहां पर सफलतापूर्वक हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ और पूरी दुनिया ने इसको देखा।

प्रधानमंत्री की मन की बात पर बोलते हुए कहा कि 100 से ज्यादा मन की बात के कार्यक्रम देश के सामने आ चुके हैं और देश के लिए बहुत ही प्रेरणादायक हैं। प्रधानमंत्री ने जो देश में ऐसे अनंत कर्म योगी लगातार साधना में लगे हुए हैं जिनको कोई देख नहीं पाता था उन सभी को आगे लाने का काम किया है और मन की बात में लाकर पूरे देश दुनिया को उनके द्वारा जो काम किए गए हैं उनकी जो प्रतिभा है उनका सम्मान हुआ है और हर एक को प्रेरणा मिलती है।

000

किसी को भी किसी की भावना आहत करने का कोई अधिकार नहीं

हरिद्वार, संवाददाता। पुष्कर सिंह धामी से हरिद्वार में मीडिया द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह राज्य हम सभी का है। राज्य में हमारे यहां पर अलग-अलग अंचल हैं, अलग-अलग स्थान हैं, सभी मिलजुल कर राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कहा कि किसी को भी किसी की भावना आहत करने का कोई अधिकार नहीं है। हम सब मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। हम सबको मिलकर उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए आगे बढ़ना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें