संतों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया
-पहलगाम में आतंकी हमले की संतों की कड़ी निंदा संतों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर माता की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया
निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। संतों ने मुख्यमंत्री को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया और राज्य की समृद्धि, शांति और जनकल्याण के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। सीएम धामी ने कहा कि संत समाज का मार्गदर्शन हमेशा समाज को दिशा देता है। राज्य सरकार धार्मिक स्थलों के विकास, चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं और संत समाज के कल्याण के लिए सतत कार्य कर रही है। भेंट के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर भी गंभीर चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।