एसएनएस दून इवॉल्व क्रू ने जीती समूह नृत्य प्रतियोगिता
हरिद्वार, संवाददाता। भागीरथ महोत्सव मेला-2025 के अन्तर्गत आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में देहरादून की एसएनएस दून इवाल्व क्रू डांस टीम ने पहला स्थान

भागीरथ महोत्सव मेला-2025 के अन्तर्गत आयोजित समूह नृत्य प्रतियोगिता में देहरादून की एसएनएस दून इवाल्व क्रू डांस टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। टीम को भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति द्वारा 5100 के नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। रायवाला की टीम ए डायरेक्शन डांस की टीमों ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें क्रमशः ₹3100 और 2100 के नकद पुरस्कार प्रदान किये गये। दशहरा मैदान, सैक्टर-चार, भेल में शनिवार देर रात तक चले प्रतियोगिता में कुल 13 नृत्य समूहों ने विभिन्न विषयों पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां पेश की। निर्णायक मंडल रवीन्द्र संगीत, नृत्यांगना अनन्या होरे पालीवाल, सृष्टि बडोला, वैष्णवी झा तथा कवि एवं साहित्यकार अरुण कुमार पाठक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।