Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsPower Cuts in Pathri Area Affecting Farmers and Daily Life

पथरी में बिजली कटौती से किसान परेशान

पथरी, संवाददाताग्रामीण क्षेत्र में किसानों को कब मिलेगी बिजली कटौती से राहतग्रामीण क्षेत्र में किसानों को कब मिलेगी बिजली कटौती से राहतग्रामीण क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पथरी में बिजली कटौती से किसान परेशान

पथरी क्षेत्र के गावों में विगत कुछ दिनों से बिजली की आंख-मिचौनी और कटौती से लोग परेशान हैं। इसके चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा, गुर्जर बस्ती, पदार्था, रानीमाजरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, पथरी, टिहरी विथापित बस्तियां, पुरषोत्तमनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, बादशाहपुर, डोगीवाला, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट आदि गांवों में इन दिनों बिजली की आंख-मिनौनी और अघोषित कटौती जारी है। बीती रात भी ग्रामीणों को लगभग दो घंटे बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। बिजली नहीं आने के चलते ग्रामीणों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

किसान सुनील कुमार, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद सलीम, सकील अहमद, ललित कुमार, ग़ालिब हसन, जावेद, अख्तर, नफीस अहमद का कहना है की बिजली नहीं आने के चलते इन दिनों सबसे अधिक परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है। किसानों की गेहूं की फसल को सिंचाई की आवश्यकता है। किसानों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से गुहार लगाई है की खेतों में सिंचाई चल रही है ऐसे में बिजली कटौती से नुकसान हो रहा है। ग्रामीण में रामकुमार, बिरजेश कुमार, मोहम्मद इलियाश शाह, सोहनवीर, ललित कुमार, निशार अहमद, दीपक चौहान, साकिर, बलबीर सिंह, दीपक कुमार, राशिद अली, फुरकान अहमद, जाहिर हशन, दलीप कुमार, निसार अली, रहमान, सौकीन, ललित, स्याम शुन्दर, नीरज चौहान आदि ने बिजली कटौती को जल्द बन्द नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया रोस्टिंग के कारण और कभी कभार लाइन में ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें