Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsNurse Found Dead in Private Hospital Toilet in Sidcul Area

अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव

सिडकुल क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में एक नर्स का शव मिला है। नर्स सलोनी गुरुवार को शाम पांच बजे से लापता थी। अस्पताल के स्टाफ ने उसकी खोज की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः शौचालय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारThu, 13 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल के शौचालय में मिला नर्स का शव

सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल के शौचालय में नर्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नर्स गुरुवार शाम पांच बजे से लापता थी। पूरे अस्पताल में तलाश करने के बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ा गया तो नर्स का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक सिडकुल क्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल में जमालपुर निवासी पूरण की बेटी सलोनी बतौर नर्स काम करती थी। गुरुवार को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे की शिफ्ट में सलोनी की ड्यूटी थी। शाम करीब पांच बजे सलोनी गायब हो गई। स्टाफ ने पांच मंजिला अस्पताल में हर जगह सलोनी की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसे तोड़ा गया तो अंदर सलोनी का शव पड़ा मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें