Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsNationwide Bank Strike Announced by United Forum of Bank Unions on March 24-25 2025

बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24 और 25 मार्च, 2025 को बैंक हड़ताल की घोषणा की है। हरिद्वार में बैंक कर्मचारियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने पर्याप्त भर्तियों, पांच दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारFri, 21 Feb 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार,  संवाददाता। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने 24 और 25 मार्च, 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की है। इससे बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इसी मसले पर शुक्रवार शाम को हरिद्वार के समस्त बैंक कर्मचारियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंकों में पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती, बैंकों में पांच दिन के कार्यदिवस, लंबित मुद्दों के समाधान, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करने तथा अन्य लंबित मांगों के समाधान की मांग की गई। प्रदर्शन का संचालन राजकुमार सक्सेना ने किया। अध्यक्षता शोभित शर्मा ने की। प्रदर्शन में पीएनबी मंडल अध्यक्ष प्रशांत मल्होत्रा, सेक्रेटरी राहुल खुराना, सेक्रेटरी मयंक तिवारी, ज्योति, अंकिता, सौरभ, प्रतीक, शिवम राजपूत, प्रदीप थपलियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें