पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों को मिले कारोबारी लाइसेंस
हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम प्रशासन की ओर से उप नगरी ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन में 19 लघु व्यापारियों को विक्रय प्रमाण पत्र और कारोबारी ल

नगर निगम प्रशासन की ओर से उप नगरी ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन में 19 लघु व्यापारियों को विक्रय प्रमाण पत्र और कारोबारी लाइसेंस वितरित किए गए। इसे देखकर अन्य क्षेत्रों के लघु व्यापारियों ने भी खुद को वेंडिंग जोन में शामिल किए जाने की मांग उठाई है। नगर निगम की इस पहल से लाभान्वित हुए लघु व्यापारियों ने रविवार को एक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की। बैठक का संचालन वेंडिंग जोन अध्यक्ष जय भगवान ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही नगर आयुक्त से मुलाकात कर फेरी समिति की बैठक बुलाने की मांग की जाएगी। संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को स्थान देना एक सराहनीय कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।