Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMassive Kanwar Yatra Devotees Flock to Haridwar for Ganga Water

डाक कांवड़ियों का रेला शुरू, गंगाघाटों पर रौनक

- अगले दो दिन और बढ़ेगी डाक कांवड़ियों की संख्या डाक कांवड़ियों का रेला शुरू, गंगाघाटों पर रौनकडाक कांवड़ियों का रेला शुरू, गंगाघाटों पर रौनकडाक कांवड

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
डाक कांवड़ियों का रेला शुरू, गंगाघाटों पर रौनक

फाल्गुनी कांवड़ यात्रा में डाक कांवड़ियों का रेला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में शिव भक्तों कांवड़िए अपने वाहनों से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पंतद्वीप मैदान और रोड़ी बेलवाला मैदान में डाक कांवड़ियों के वाहनों पहुंचने शुरू हो गए हैं। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर डाक कावंड़ियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ मेले का समापन होगा। डाक कांवड़िए निर्धारित समय सीमा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को लौटते हैं। वहीं, अपने गंतव्य पर पहुंच कर शिवरात्रि के समय शिवभक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। रविवार को बड़ी संख्या में डाक कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने पहुंचे। उत्तराखंड के सीमावर्ती जिले बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद आदि से बड़ी संख्या में बाइक, कारें, ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक आदि में सवार होकर डाक कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो रहा है। इस बार हरिद्वार में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रदेशों से भी डाक कांवड़िए बड़ी संख्या में गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें