कोरोना काल के बाद पूरे विश्व ने भारत के आयुर्वेद का लोहा माना: सांसद
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विकास संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल का सपना इस प्रदर्शनी...
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री विकास संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय हिमालयन एक्सपो और भारत डेवलपमेंट स्कीम एक्सपो का उदघाटन सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल का जो सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, वो इस प्रदर्शनी में झलक रहा है। यहां पर कई राज्यों के लोग आकर अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगा रहे हैं। साथ ही लोग उत्पादों को परख रहे हैं। कहा कि कोरोना काल के बाद पूरे विश्व ने भारत के आयुर्वेद का लोहा माना है। प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हॉल में आयोजित प्रदर्शनी में देश-विदेश की सैकड़ों कंपनियां और उत्तराखंड तथा भारत सरकार के विभाग भाग ले रहे हैं। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियों से स्थानीय उत्पादों को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।