Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsHaridwar Bridge Construction Proposal to Resolve Traders Issues

व्यापारियों की झूला पुल की मांग जल्द हो सकेगी पूरी

बोले हरिद्वार फॉलोअप हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यापारियों से मांगा प्रस्ताव सिंचाई

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों की झूला पुल की मांग जल्द हो सकेगी पूरी

हरिद्वार के पुरानी सब्जी मंडी के आसपास के व्यापारियों की समस्या का जल्द निदान हो सकेगा। उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारी व्यापारियों की मांग को लेकर उच्च स्तर को पत्र भेजा है। साथ ही सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों से प्रस्ताव मांगा है। ताकि गंगा पर झूला पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके। रविवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान के बोले हरिद्वार संस्करण में पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों को झूला पुल बनने का इंतजार को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने व्यापारियों से पुल निर्माण का प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव मिलने पर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। शासन स्तर से अनुमति और बजट मिलने के बाद झूला पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मामला संज्ञान में आते ही झूला पुल निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम आगे बढ़ाने की बात अधिकारियों ने कही है। साथ ही हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी व्यापारियों को झूले पुल का प्रस्ताव बना कर देने को कहा है। सांसद स्तर से भी प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।

बता दें कि हरिद्वार के पुराने सब्जी मंडी बाजार में बड़ी संख्या में व्यापारियों को रोजाना सात किलोमीटर का चक्कर काट कर गंगा पार बाजार में अपनी दुकानों पर जाना पड़ता है। झूला पुल न होने के कारण बाजार में उमड़ने वाली भीड़ से जाम लगता है। बाजार में पैदल चलने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। व्यापारी भी मजबूरी में अपने दोपहिया वाहनों को सड़क पर खड़े करते हैं। भीड़ में संकरी सड़क पर वाहन खड़े होने से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता है। इस कारण यहां की पुरानी सब्जी मंडी, मोती बाजार, श्रवण नाथ बाजार, राम घाट और ठंडा कुआं सहित कई बाजारों में करीब एक हजार व्यापारियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। इस कारण यहां व्यापारियों को कारोबार में नुकसान उठाना पड़ता है। व्यापारियों ने पूर्व में पुराने बिजली घर को हटाकर यहां से रोड़ीबेलवाला के बीच झूला पुल बनाने की मांग की थी। कई बार धरने प्रदर्शन करने के बावजूद भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी समस्या का निदान नहीं किया। हिन्दुस्तान की टीम से क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी पीड़ा साझा की। जिसके बाद बोले हरिद्वार अंक में इस समस्या को प्रमुखता से छापा गया। खबर का अधिकारियों ने संज्ञान लिया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। व्यापारियों द्वारा प्रस्ताव मिलने के बाद प्रस्ताव को उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद झूला पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें