प्रभावशाली संप्रेषण हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी
हरिद्वार, संवाददाता।प्रभावशाली संप्रेषण हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी प्रभावशाली संप्रेषण हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी

हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विवि में कन्या गुरुकुल परिसर में मौखिक संप्रेषण, अमौखिक संप्रेषण तथा अन्तर्वैयक्तिक संप्रेषण पर आयोजित व्याख्यान में अंग्रेजी विभाग की डॉ. रीना वर्मा ने कहा कि आज के ऐतिहासिक युग में प्रभावशाली संप्रेषण कौशल हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया कि स्पष्ट भाषा, सही शब्द चयन और स्वर एवं उच्चारण किसी भी संवाद को प्रभावशाली बनाते हैं। अमौखिक संप्रेषण के अंतर्गत भाव , शारीरिक मुद्राएं, ऑखों के संपर्क को बताया गया। अंतर संवाद में सहानुभूति, सक्रिय अवलोकन और सकारात्मक व्यवहार किस तरह के रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। विद्यार्थियों ने मूल्य वृद्धि पाठ्यक्रम में उत्साह से भाग लिया और विषय को और गहराई से समझाया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि डा. मंजूषा कौशिक और डा. बबीता शर्मा ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डा. सुनीता रानी , डा. ऋचा सक्सैना, डा. पारूल आमिर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।