आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम सीएम करेंगे शिरकत
केंद्रीय विद्यालय भेल में डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भाग लेंगे। दलित समाज के लोगों की बैठक रविवार को त्रिशूल गेस्ट हाउस में हुई, जहां...

केंद्रीय विद्यालय भेल में आयोजित होने वाले डॉ. बीआर आंबेडकर जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इसके लिए आयोजकों की तरफ से तैयार पूरी कर ली है। रविवार को त्रिशूल गेस्ट हाउस में दलित समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई। इसमें कार्यक्रम से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। डॉ. अंबेडकर महामंच के माध्यम से एडवोकेट विनोद आजाद ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय भेल में होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से समाज को एक नई दिशा मिलनी तय है। इस समारोह के माध्यम से दलित समाज देश के पहले राज्य उत्तराखंड में लागू हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।