Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDoiwala Sugar Mill Faces Huge Loss as Sugarcane Stays Unpicked Amid Transport Ban

हाईवे बंद, खरीद केंद्रों पर सूख रहा गन्ना

या हाईवे बंद, खरीद केंद्रों पर सूख रहा गन्ना हाईवे बंद, खरीद केंद्रों पर सूख रहा गन्ना हाईवे बंद, खरीद केंद्रों पर सूख रहा गन्ना हाईवे बंद, खरीद

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 23 Feb 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे बंद, खरीद केंद्रों पर सूख रहा गन्ना

डोईवाला चीनी मिल का सैकड़ों कुंतल गन्ना खरीद केंद्रों पर पड़ा सूख रहा है। बीती 11 फरवरी से टाटवाला और लालढांग क्षेत्र में डोईवाला चीनी मिल के खरीद केंद्रों पर गन्ना उठान नहीं हो पाया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान चीनी मिल को झेलना पड़ेगा। पहले ट्रांसपोर्ट की कमी तो फिर मिल में तीन दिन की सफाई अभियान के कारण गन्ने का उठान नहीं हो पाया। वहीं अब पुलिस ने हरिद्वार में कावड़ मेले के चलते भारी वाहनों का हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर प्रवेश बंद कर दिया, जिससे 15 फरवरी से 26 फरवरी तक गन्ना ले जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इससे खरीद केंद्रों पर पड़ा गन्ना बंदरों और जानवरों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है और तेज धूप में सूख कर लकड़ियों में तब्दील हो जाएगा। चीनी मिल प्रशासन चाहता तो समय रहते गन्ने का ढुलान किया जा सकता था। गन्ना उठान न होने के चलते किसानों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। चीनी मिल डोईवाला के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की गई, लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इधर एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शारदीय कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। जरूरी सामान से भरे ट्रकों को रात में निकाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें