Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBFT handed over memorandum

बीएफटी ने ज्ञापन सौंपा

मनरेगा में तैनात बीएफटी ने मानदेय निर्धारित करने को लेकर अपर सचिव ग्राम्य विभाग को ज्ञापन सौंपा...

हिन्दुस्तान टीम हरिद्वारTue, 3 July 2018 04:50 PM
share Share
Follow Us on
बीएफटी ने ज्ञापन सौंपा

मनरेगा में तैनात बीएफटी ने मानदेय निर्धारित करने को लेकर अपर सचिव ग्राम्य विभाग को ज्ञापन सौंपा है। विकास खंड स्तर पर राज्य भर में 560 बीयर फुट टेक्नीशियन कार्यरत हैं।

बीएफटी मनरेगा में होने वाले कार्यो में देखरेख व नाप जोख में विकास खंड कार्यालय का सहयोग करते हैं। जिन्हें मनरेगा में होने वाले कार्यों के मैटीरियल अंश से एक प्रतिशत मानदेय के रूप में भुगतान किया जाता है। जिससे बीएफटी का गुजारा भी नहीं हो रहा। वहीं मानदेय विसंगति को लेकर बीएफटी के एक शिष्टमंडल ने ग्राम्य विभाग के अपर सचिव डॉ. रामविलास यादव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मुलाकात करने वालों में पुष्कर सिंह, ममता धामी, गोपाल दत्त, दिव्या पुनेठा, प्रखर सिंह, हंसराज नायक आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें