बच्चों के सर्वज्ञ विकास में बैग लेस डे दिन काफी लाभदायक
हरिद्वार, संवाददाता। बच्चों के सर्वज्ञ विकास में बैग लेस डे दिन काफी लाभदायक बच्चों के सर्वज्ञ विकास में बैग लेस डे दिन काफी लाभदायक

हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक हाइट्स जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को बैगलेस डे की शुरुआत बच्चों ने प्रार्थना के साथ की। इसके बाद योग आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य सरोज बाला डागर ने सभी बच्चों को हौसला बढ़ाया। कहा कि सरकार का यह एक अच्छा प्रयास है। कक्षा पांच से आठवीं तक के बच्चों के ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया के प्रभाव पर डिबेट कराई गई। स्मार्ट क्लास में बच्चों को मोटिवेशनल वीडियो और मूवीस दिखाई गई। छोटे बच्चों को क्राफ्ट एक्टिविटी कराई गई और उसके साथ स्पीच प्रोग्राम कराए गए। इस दौरान शिक्षिका अनीता शुक्ला, काजल, वर्मन, दीपक, पल्लवी, चौहान, रेशु और रिया आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।