Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsUOU Receives NCVET Recognition for Skill-Based Education in Uttarakhand

यूओयू को मिली एनसीवीईटी की मान्‍यता

फोटो- कुलपति प्रो ओपीएस नेगी - राज्‍य का पहला विश्‍वविद्यालय होगा यूओयू जिसे एनसीवीईटी

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 19 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
यूओयू को मिली एनसीवीईटी की मान्‍यता

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय (यूओयू) को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की मान्‍यता मिल गई है। मान्यता मिलने के बाद से युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने में आसानी होगी। बुधवार को यूओयू के कुलपति प्रो.ओपीएस नेगी ने बताया कि यूओयू की ओर से कई बार उन्होंने परिषद के समक्ष विश्‍वविद्यालय का पक्ष रखा, जिसमें कई दौर के साक्षात्‍कार हुए। उन्होंने कहा कि नौ माह के प्रयास के बाद यूओयू को मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि एनसीवीईटी की मान्यता दिलाने में प्रो. जितेन्‍द्र पाण्‍डेय और प्रो. पीडी पंत का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि यूओयू उत्तराखंड का पहला राज्य विश्वविद्यालय और भारत का पहला राज्य मुक्त विश्वविद्यालय बन गया है, जिसे एनसीवीईटी की मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि अब यूओयू राष्ट्रीय कौशल योग्यता रूपरेखा (एनएसक्यूएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय में कौशल-आधारित कार्यक्रमों को शुरू करेगा, जिससे व्यावसायिक शिक्षा को मजबूती मिलेगी। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित व्‍यवसायिक कंपनियों से करार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें