Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsShooting Completed for Bala Goriya Film on Kumaon s Deity Goljyu

कुमाऊं के लोक देवता गोलज्यू की गाथा जल्द आएगी पर्दे पर

हल्द्वानी, संवाददाता हिमाद्रि प्रोडक्शंस की फिल्म बाला गोरिया, जो कुमाऊं के न्यायकारी देवता गोलज्यू के

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं के लोक देवता गोलज्यू की गाथा जल्द आएगी पर्दे पर

हल्द्वानी, संवाददाता। कुमाऊं के न्यायकारी देवता गोलज्यू के जीवन पर आधारित फिल्म बाला गोरिया की शूटिंग बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर पूरी हो गई है। हिमाद्रि प्रोडक्शंस की इस फिल्म के निर्माता मनोज चंदोला और निर्देशक नितिन तिवारी हैं। फिल्म का मुहूर्त 21 मार्च, 2025 को बागेश्वर के शामा-लीती में हुआ था। उन्होंने बताया कि कौस्तुबानंद चंदोला के उपन्यास 'संन्यासी योद्धा' पर आधारित यह फिल्म गोल्ज्यू के बाल रूप की कहानी दर्शाती है। फिल्म में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें मुंबई और उत्तराखंड के कलाकारों ने भाग लिया है। निर्माता ने बताया कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में समय लगेगा और यह सात-आठ महीने में रिलीज हो सकती है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लोक आख्यानों और लोक विधाओं को पहचान दिलाने के लिए हिमाद्रि प्रोडक्शंस ने 2014 में पहाड़ की चर्चित प्रेम कहानी राजुला व मालूशाही पर आधारित हिंदी फिल्म राजुला बनाई थी। यह उत्तराखंड की पहली फीचर फिल्म थी, जिसे देश के पीवीआर से रिलीज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें