Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsRising Kidnapping Cases of Women in Kumaon Over 250 Incidents Reported

कुमाऊं में तीन साल में 257 महिलाओं का अपहरण

हल्द्वानी में महिलाओं के अपहरण की घटनाएं चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। पिछले तीन सालों में कुमाऊं में 257 महिलाओं का अपहरण हुआ है, जिसमें नैनीताल और यूएसनगर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यूएसनगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 11 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
कुमाऊं में तीन साल में 257 महिलाओं का अपहरण

हल्द्वानी। कुमाऊं में महिलाओं के साथ अपहरण की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। बीते तीन साल के भीतर ढाई सौ से अधिक महिलाओं का कुमाऊं में अपहरण हुआ। नैनीताल और यूएसनगर में आबादी के हिसाब से सर्वाधिक अपहरण के मामले सामने आए। आंकड़ों की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित हैं। पुलिस विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक तीन साल के भीतर कुमाऊं के छह जिलों में 257 महिलाओं का अपहरण हुआ। फिरौती के लिए या अवैध उद्देश्यों के लिए इन महिलाओं का अपहरण किए जाने की परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत की। महिलाओं के साथ इस तरह की घटनाओं में आबादी के हिसाब से नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले टॉप-2 पर हैं। पहाड़ी जिलों में 23 मामले सामने आए हैं। इनमें जबरन महिलाओं को बंधक बनाकर फिरौती मांगने के भी मामले हैं। वर्ष 2022 में 90, 2023 में 86 और 2024 में 81 महिलाओं के अपहरण के मामले सामने आए।

----

यूएसनगर में फिरौती के लिए चार के हुए अपहरण

पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यूएसनगर में चार ऐसे मामले आए जिनमें अपहरण का कारण फिरौती रहा। हालांकि, इसके अलावा कुमाऊं के किसी भी जिले में फिरौती के नाम पर अपहरण का मामला सामने नहीं आया है। अपहरण के बाद हत्या करने के भी दो मामले सिर्फ यूएसनगर में दर्ज हुए।

----

दहेज हत्या मामले

कुमाऊं में दहेज हत्या के मामलों में जरूर कुछ कमी आई। आंकड़ों के मुताबिक 2022 में कुमाऊं के जिलों में दहेज हत्या के 38 मामले सामने आए। इसके बाद 2023 में 23 तो वर्ष 2024 में 13 मामले दहेज हत्या के दर्ज हुए।

----

कोट:

पुलिस अपराधों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। इसमें हमें काफी हद तक सफलता भी मिल रही है। अपराधमुक्त जिले ही पुलिस की प्राथमिकताएं हैं।

- डॉ.योगेंद्र सिंह रावत, आईजी कुमाऊं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें