Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPower Outage Disrupts Water Supply in Haldwani Amid Rising Demand

दो बिजलीघर से छह घंटे गुल रही बिजली

हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। सोमवार को उर्जा निगम ने टीपीनगर और गौलापार क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली काटी, जिससे पेयजल के ट्यूबवेल भी ठप हो गए। शाम को सप्लाई बहाल होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 24 Feb 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
दो बिजलीघर से छह घंटे गुल रही बिजली

हल्द्वानी, संवाददाता। बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी है। सोमवार को उर्जा निगम ने दो बिजलीघर से जुड़े क्षेत्रों में छह घंटे तक बिजली कटौती की। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल के ट्यूबवेल नहीं चलने से तमाम दिक्कतें आईं। शाम के समय सप्लाई शुरू होने से लोगों को राहत मिली। गर्मी का असर शुरू होने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ रही है। वहीं विभाग हर दिन मेंटेनेंस के नाम पर कटौती कर रहा है। सोमवार को सुबह दस बजे से टीपीनगर और गौलापार बिजलीघर से सप्लाई बंद कर दी। जिससे इससे पेयजल की आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल का संचालन भी ठप हो गया। ऐसे में लोगों को बिजली के साथ ही पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम चार बजे काम पूरा होने पर आपूर्ति बहाल हो सकी। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि पिटकुल द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण आपूर्ति बाधित रही। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को पूर्व में ही दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें