Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsPolice Investigate Shooting and Stone Pelting Incident After Gambling Chase in Bhimtal

जुए के बाद हुई फायरिंग के मामले में चार पर मुकदमा

::::::::::फॉलोअप:::::::::: - कोतवाली हल्द्वानी में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - फायर

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 21 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
जुए के बाद हुई फायरिंग के मामले में चार पर मुकदमा

हल्द्वानी, संवाददाता। भीमताल में जुआ खेलने के बाद हल्द्वानी तक पीछा करने और पथराव-फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी निवासी घनश्याम पंत पुत्र चारू चन्द्र पंत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 फरवरी को वह कार से भीमताल से अपने घर को जा रहे थे। 10.30 बजे रात भोटियापड़ाव के पास तीन कार सवारों ने उनका पीछा शुरू किया। वह भागते हुए वह सिंधी चौराहा से मंडी के पास इंदिरा नगर की ओर चले गए। उन्होंने बचने के लिए गौलापार रोड पर गलत साइड आंवला चौकी को चले गए। हड़बड़ी में कार डिवाइडर से टकरा गई। पीछा कर रहे लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया। कार में उनके साथ मौजूद उनका दोस्त संजय जायसवाल उतर कर भाग गया। घनश्याम कार लेकर गौजाजाली होते हुए बरेली रोड पर आईटीआई पहुंचे और गाड़ी वहीं छोड़कर भाग गए। जब वह करीब एक घंटे बाद वह वापस लौटे तो देखा कि गाड़ी के पीछे और बाई ओर दो गोली के निशान थे। उन्होंने भरत भूषण, विरेंद्र बोरा, मोनू पंडित और जीवन पांडे पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच एसएसआई महेंद्र प्रसाद को सौंप दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें