Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsOutrage Over DMK MP Dayanidhi Maran s Remarks on Sanskrit Language

डीएमके सांसद दयानिधि के बयान का विरोध

हल्द्वानी में महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय और उत्तर मध्यमा विद्यालय के छात्रों और आचार्यों ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन की संसद में संस्कृत पर की गई टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने इसे 'पैसे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 20 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
डीएमके सांसद दयानिधि के बयान का विरोध

हल्द्वानी। महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय और महादेव गिरि संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय देवल चौड़ में छात्रों और आचार्यों ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन की ओर से संसद में संस्कृत भाषा पर दिये गये बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि सांसद ने लोकसभा की कार्यवाही को संस्कृत में किए जाने को उन्होंने ‘पैसे की बर्बादी करार दिया है। उनके इस बयान से पूरे देश में संस्कृत प्रेमियों को अघात पहुंचा है। इस दौरान संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन चन्द्र जोशी ने कहा कि दयानिधि मारन ने भारत की आत्मा यानी संस्कृत भाषा का अपमान किया गया है जो अक्षम्य है। डॉ.राजेश जोशी ने कहा कि इसके लिए उन्हें लिखित में माफी मांगनी चाहिए। जिलाध्यक्ष डॉ.कृष्ण चन्द्र जोशी ने कहा कि पूरे देश में उनके बयान से संस्कृत प्रेमियों में आक्रोश है जब तक वो माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा। आक्रोश व्यक्त करने वालों में डॉ.चंद्र बल्लभ बेलवाल, डॉ.कैलाश चंद्र सनवाल, महेश चंद्र जोशी, राकेश पंत, राजकुमार पांडेय, कंचन जोशी और भवानी दत्त रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें