Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsNational Workshop on Intellectual Property Rights Held at MBPG College

बौद्धिक संपदा अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क आदि विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि डॉ. हितेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 27 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
बौद्धिक संपदा अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार को बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) दिवस पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने की। मुख्य अतिथि सहायक कर आयुक्त, हल्द्वानी के डॉ. हितेश चंद्र ने पेटेंट, कॉपीराइट, डिजाइन कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और जीआई की वैधता और रोजगार संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि रसायन विभाग, एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड़ के डॉ. विपिन चंद्र जोशी ने छात्रों को घरेलू से वैश्विक स्तर तक आईपीआर की भूमिका समझाई। कार्यशाला की कीनोट स्पीकर मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली डॉ. नीलिमा ओरी ने ऑनलाइन प्रस्तुति दी। संयोजन डॉ. नरेंद्र सिंह सिजवाली ने किया। कार्यक्रम में डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. विमला देवी, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शेखर कुमार, डॉ. सीएस नेगी, डॉ. दीपक तिवारी, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. उर्वशी, डॉ. सचेंद्र कुमार सिंह, मनीष अधिकारी सहित लगभग 200 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें