एमबीपीजी: एबीसी आईडी नहीं बनाने पर 1645 छात्रों का रिजल्ट रोका
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम और बीएससी पहले सेमेस्टर के रिजल्ट को रोक दिया है। करीब 1645 छात्रों ने एबीसी आईडी नहीं बनाई है, जिसके कारण उन्हें पास-फेल की जानकारी नहीं मिल पा रही है। कॉलेज...

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने तीन दिन पहले जारी किया है बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) आईडी नहीं बनाने पर एमबीपीजी कॉलेज के बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर के करीब 1645 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रोक दिया है। तीन दिन पहले घोषित रिजल्ट में छात्रों को विवि की वेबसाइट में पास-फेल की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे छात्र रोजाना कॉलेज में रिजल्ट की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं। कॉलेज प्रशासन की ओर से उन्हें एबीसी आईडी बनाने के लिए कहा जा रहा है। कॉलेज की आईडी से रिजल्ट देखने पर भी सिर्फ पास और फेल की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पूरा रिजल्ट डाउनलोड नहीं हो पा रहा।
एबीसी आईडी भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत शुरू की गई एक डिजिटल पहचान है। यह एक विशिष्ट 12-अंकीय आईडी है जो प्रत्येक छात्र को दी जाती है ताकि उनके शैक्षणिक क्रेडिट्स को डिजिटल रूप से संग्रहीत किया जा सके। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार कई छात्रों ने अभी तक अपनी एबीसी आईडी नहीं बनवाई है, जो अकादमिक क्रेडिट को ट्रैक करने के लिए अनिवार्य है। कुछ मामलों में एबीसी आईडी में दर्ज नाम गलत हैं या आधार कार्ड के नाम से मेल नहीं खाते। आधार कार्ड में भी कई छात्रों के नाम में विसंगतियां पाई गई हैं। जिसके चलते रिजल्ट को होल्ड पर रखा गया है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद से सैकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंच रहे हैं। वे रिजल्ट की जानकारी लेने और इस समस्या के समाधान के लिए परेशान हैं। कई छात्रों ने बताया कि उन्हें एबीसी आईडी बनाने या उसमें सुधार की स्पष्ट जानकारी नहीं थी। इस वजह से वह आईडी नहीं बना पाए।
कोट
जिन छात्रों की एबीसी आईडी नहीं बनी है। उनके रिजल्ट को होल्ड पर रखा गया है। सभी छात्रों से आईडी बनाने को कहा जा रहा है।
डॉ. मंगल सिंह मन्द्रवाल, कुलसचिव कुमाऊं विवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।