Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsKaladhungi Municipality Records Highest Voter Turnout in Nainital District Elections at 82 39

जिले की पालिकाओं में कालाढूंगी और भवाली के वोटर सबसे आगे

हल्द्वानी में नगर पालिका चुनाव में कालाढूंगी नगर पालिका ने 82.39 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया। अन्य नगर पालिकाओं में भवाली (71.04%), भीमताल (69.62%), रामनगर (69.40%) और नैनीताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 23 Jan 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
जिले की पालिकाओं में कालाढूंगी और भवाली के वोटर सबसे आगे

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में नगर पालिका चुनाव में मतदान के मामले में कालाढूंगी नगर पालिका के मतदाताओं में सबसे ज्यादा उत्साह दिखा। लोग सुबह से ही वोटिंग के लिए लाइन में लगे दिखे। शाम तक यह सिलसिला जारी रहा। नतीजा यह रहा की जिले की पांचों नगरपालिका में सबसे ज्यादा मतदान 82.39 प्रतिशत कालाढूंगी नगर पालिका में हुआ। नैनीताल जिले में एक नगर निगम, पांच नगर पालिका और 1 नगर पंचायत है। इस बार निकाय चुनाव में पांचों नगर पालिका में मत प्रतिशत के मामले में कालाढूंगी (82.39) सबसे आगे रही। दूसरे स्थान पर 71.04 प्रतिशत मतदान के साथ भवाली, तीसरे स्थान पर 69.62 प्रतिशत के साथ भीमताल, चौथे स्थान पर 69.40 प्रतिशत मत के साथ रामनगर नगर पालिका रही। 55.69 प्रतिशत मतदान के साथ नैनीताल नगर पालिका अंतिम पायदान पर रहीं। भीमताल व रामनगर नगर पालिका में 00.222 मत प्रतिशत का अंतर रहा। जानकारों का कहना है कि जिन पालिका में 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है वहां पर अध्यक्ष की सीटों के परिणाम काफी रोचक रहेंगे।

लालकुआं नगर पंचायत में 83.12 प्रतिशत वोटिंग

नैनीताल जिले की एकमात्र नगर पंचायत लालकुआं में लोग अच्छी संख्या में वोट देने के लिए निकले। सात वार्ड वाली इस नगर पंचायत में सबसे ज्यादा 88.26 प्रतिशत वोट रेलवे बाजार वार्ड में पड़े। सभी 7 वार्ड वोट में औसत 83.12 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसके बाद अध्यक्ष पद पर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें