Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsInspection of Central School Building in Bhimtal Urgent Completion Required Before New Session

नए सत्र से पहले पूरा करें केंद्रीय विद्यालय का निर्माण : सीडीओ

भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने केंद्रीय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा कि नए सत्र से पहले भवन तैयार किया जाए। निर्माण कार्य में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 25 Feb 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
नए सत्र से पहले पूरा करें केंद्रीय विद्यालय का निर्माण : सीडीओ

भीमताल। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने मंगलवार को भीमताल में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को नए सत्र से पहले भवन तैयार कर हैंडओवर करने को कहा। सीडीओ पांडे ने बताया कि कार्यदायी संस्था को फरवरी में भवन हैंडओवर करना था, लेकिन अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अब संस्था को नया सत्र शुरू होने से पहले भवन का कार्य पूरा करने को कहा गया है। बताया कि अभी विद्यालय की सुरक्षा दीवार नहीं बनी है। दो ब्लॉक में से एक में रैंप नहीं बना है। वहीं प्रार्थना स्थल भी तैयार नहीं किया गया है। विद्यालय को जाने वाली सड़क पर अत्यधिक ढलान है। इसे कम करने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया है। कार्यदायी संस्था को जल्द निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें