Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsIndia Development Council Haldwani Branch Celebrates New Committee Installation Ceremony 2025-26

भारत विकास परिषद में नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह

- मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत, नए सदस्यों

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 26 April 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
भारत विकास परिषद में नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह

हल्द्वानी। भारत विकास परिषद की हल्द्वानी शाखा का वर्ष 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित समिति का अधिष्ठापन एवं नए सदस्यों का संकल्प समारोह रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत भजन संध्या से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट, अधिष्ठापन अधिकारी रश्मि जैन, क्षेत्रीय वित्त सचिव आरके गुप्ता, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार पाला मेहता, प्रांतीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल एवं शाखा अध्यक्ष दीपक बख्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अधिष्ठापन अधिकारी रश्मि जैन ने बालकिशन अग्रवाल, एकता अग्रवाल, डॉ. अभिषेक मित्तल, सौम्या अग्रवाल, गिरीश चंद्र केसरवानी को उपाध्यक्ष, मयंक मित्तल, डॉ. मोनिका मित्तल, मीनू गुप्ता को उप सचिव, विपुल अग्रवाल को मीडिया प्रभारी और अन्य प्रकल्प संयोजकों को सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नवचयनित सदस्यों का भी विधिवत संकल्प लिया। संचालन सचिव डॉ. निधि अग्रवाल ने किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, एनके मेहता, जितेंद्र साहनी, सीमा बक्शी सहित अनेक सदस्य उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें