Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHigh Court Directs Kumaun University to Submit Appointment Records in Controversial Hiring Case

हाईकोर्ट ने नियुक्ति मामले में कुमाऊं विवि से अभिलेख मांगे

नैनीताल हाईकोर्ट ने कुमाऊं विश्वविद्यालय को नियुक्ति से संबंधित अभिलेख दो सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। याचिका में 2005 में भौतिकी विभाग में प्रोफेसर पद की नियुक्ति में कथित गड़बड़ी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 15 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट ने नियुक्ति मामले में कुमाऊं विवि से अभिलेख मांगे

नैनीताल। हाईकोर्ट ने कुमाऊं विवि में नियुक्ति के एक मामले में दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति से संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश विवि को दिए हैं। अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर व न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ में दिल्ली में रह रहे पवन कुमार मिश्रा की याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें कहा गया है कि 2005 में विवि की ओर से डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग में प्राध्यापक पद पर नियुक्ति प्रक्रिया की गई। याचिकाकर्ता के अनुसार चयन समिति की ओर से उनका चयन किया गया था, लेकिन विवि ने उनके स्थान पर प्रमोद कुमार मिश्रा को नियुक्ति दे दी, जो वर्तमान में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। याचिका में इस गड़बड़ी की जांच करने और नियुक्ति रद कर उनकी नियुक्ति की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें