Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHelipad Trial at Naukuchiatal to Boost Tourism and VVIP Movement

नौकुचियाताल में हेलीपैड का निरीक्षण किया

भीमताल के पास नौकुचियाताल में 85 लाख 55 हजार की लागत से बने हेली पैड का ट्रायल सोमवार को होगा। मुख्यमंत्री 28 फरवरी को इसका लोकार्पण करेंगे। लोक निर्माण विभाग ने यात्रियों के लिए कक्ष बनाने का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 23 Feb 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
नौकुचियाताल में हेलीपैड का निरीक्षण किया

भीमताल। भीमताल से पांच किलोमीटर दूर स्थित नौकुचियाताल में 85 लाख 55 हजार की लागत से नौ सौ स्क्वायर मीटर में बने हेली पैड का सोमवार को ट्रायल किया जाएगा। विभाग ने ट्रायल के लिए पूरी तैयारी कर ली है। वहीं 28 फरवरी को मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। रविवार को लोक निर्माण विभाग के ईई दीपक कुमार ने टीम के साथ नवनिर्मित हेली पैड का निरीक्षण किया। उन्होंने हेली पैड को ट्रायल के लिए पूरी तरह तैयार बताया। बताया कि हेली पैड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा यात्रियों के लिए कक्ष बनाया जाएगा, जिसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है। हेली सेवा शुरू होने से भीमताल में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक हेलीकॉप्टर की मदद से भीमताल, सात ताल और आस पास के क्षेत्रों में पहुंच सकेंगे। वहीं वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें