Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Bail-Released Drug Trafficker Arrested Again with 37 Injectables

नशे के 37 इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी में एक आरोपी, जो जमानत पर जेल से छूटा था, 25 दिन बाद फिर से नशे की तस्करी में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे 37 नशे के इंजेक्शनों के साथ पकड़ा। आरोपी ने पहले भी नशे की तस्करी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 23 Feb 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
नशे के 37 इंजेक्शनों के साथ आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जमानत पर जेल से छूटा एक आरोपी 25 दिनों बाद दोबारा नशे के तस्करी में सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस ने आरोपी को 37 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी वह नशे के इंजेक्शन की खेप संग पकड़ा गया था। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर वनभूलपुरा पुलिस और एसओजी ने शनिवार रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आंवला चौकी से आगे गौलापुल सड़क किनारे से एक व्यक्ति जाते हुए दिखा। पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 37 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी की पहचान मो.दानिश निवासी उजाला नगर वनभूलपुरा के रूप में हुई। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी इससे पहले 26 जुलाई 2024 को नशे की 115 गोलियों व इंजेक्शन संग पकड़ा गया था। 25 दिन पहले ही वह मेडिकल में जमानत पर छूटा है। आरोपी ने बताया कि वह बहेड़ी, उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक से नशे के इंजेक्शन खरीदकर लाया था। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें