उत्तराखंड के जंगल की आग को मौसम ने किया काबू
उत्तराखंड के जंगलों में इस साल अभी तक मौसम मेहरबान रहा है, जिसके कारण वनाग्नि की घटनाएं 72 प्रतिशत कम हुई हैं। नवंबर 2023 से 18 अप्रैल 2024 तक 341 घटनाएं हुईं, जबकि इस बार 93 घटनाएं हुई हैं। बारिश ने...

हल्द्वानी। उत्तराखंड के जंगलों में इस साल अभी तक मौसम मेहरबान रहा है। इसके चलते पिछले साल के मुकाबले इस बार अभी तक वनाग्नि की 248 घटनाएं कम यानि करीब 72 प्रतिशत घटनाओं में कमी हुई हैं। आने वाले दिनों में बारिश की भविष्यवाणी से कुछ और दिन वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लगी रहेगी। लेकिन मई के बाद वनाग्नि की घटनाओं को रोकना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगा।
वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2023 से 18 अप्रैल 2024 तक राज्य में वनाग्नि की 341 घटना हुईं। जिसमें 387.08 हेक्टेयर जंगल जल गया था और करीब 8.71 लाख का नुकसान हुआ। लेकिन इस बार मौसम ने थोड़ा करवट बदली है। मार्च अप्रैल में बारिश के चलते मौसम सुहावना बना है और जंगलों में नमी बनी है। वन विभाग के अनुसार 1 नवंबर 2024 से अब 19 अप्रैल 2025 तक वनाग्नि की 93 घटनाएं हुई हैं। जिसमें 108 हेक्येटर जंगल प्रभावित हुआ है। जिसमें 1.89 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसबीच हुई बारिश ने आग पर नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिससे आग की घटनाओं की संभावना कम हुई। मामले में अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा का कहना है कि बारिश ने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने में काफी मदद की है। वनाग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने को सभी जरूरी तैयारी करने के साथ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।
ब्लॉक स्तर पर आईआरएस टीम गठित करने के निर्देश
प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने वनाग्नि रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर सभी जिलाधिकारियों को गुरुवार को पत्र जारी कर ब्लॉक स्तर पर इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि वनाग्नि की घटना के दौरान वन विभाग को तुरंत सहयोग मिल सके। वनाग्नि की संवेदनशीलता को देखते हुए किसी भी तरह की फुकान (जंगल के समीप खेत खलिहानों में आग लगाने) की घटना को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने को कहा है। उन्होंने आठ बिंदु वाले पत्र में वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
अप्रैल में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है, हालांकि कई जिलों में समान्य बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की वेबसाइट के अनुसार पूरे राज्य में अप्रैल में अब तक 27.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के औसत आंकड़े 21.7 मिमी से 27 प्रतिशत तक ज्यादा है। जिलेवार बात करें तो बागेश्वर और अल्मोड़ा में इस अवधि तक सामान्य तौर पर 18.4 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार क्रमश: 51.3 मिमी और 35.6 मिमी बारिश हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।