Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsFatal Collision Former Soldier Dies in Scooter-Bike Accident on Ramnagar-Kaladhungi Highway

स्कूटी-बाइक की भिड़ंत में बुजुर्ग पूर्व सैनिक की मौत, एक घायल

कालाढूंगी में रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर शुक्रवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर में 72 वर्षीय पूर्व फौजी गंगा दत्त काला की मौत हो गई। उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीFri, 14 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
स्कूटी-बाइक की भिड़ंत में बुजुर्ग पूर्व सैनिक की मौत, एक घायल

कालाढूंगी। रामनगर-कालाढूंगी हाईवे पर शुक्रवार को स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में स्कूटी सवार पूर्व फौजी की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे पूर्व सैनिक 72 वर्षीय गंगा दत्त काला निवासी चोरपानी रामनगर स्कूटी से कालाढूंगी की ओर आ रहे थे। धमोला पेट्रोल पंप के पास कालाढूंगी से आ रही बाइक और उनकी स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूटी सवार पूर्व फौजी गंगा दत्त काला और बाइक सवार उवेश निवासी मल्लू टाडा रामनगर गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा नेता मदन जोशी घायल पूर्व फौजी को अपनी कार से सीएचसी कालाढूंगी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल उवेश को राहगीरों ने रामनगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर पूर्व सैनिक के रिश्तेदार हिमांशु ने बताया कि बुजुर्ग के दो पुत्र हैं जो दिल्ली में कार्य करते हैं। कुछ माह पूर्व उनकी पत्नी की गिरने से पैर की हड्डी टूट गई थी जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नहीं दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। दोनों वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें