Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsEx-Servicemen League Condemns Terror Attack in Pahalgam Demands Death Penalty for Assailants

निर्दोष पर्यटकों को मारने वालों को फांसी मिलनी चाहिए

हल्द्वानी में जिला पूर्व सैनिक लीग ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की और भारतीय सरजमीं पर निर्दोष पर्यटकों की हत्या को निंदनीय बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 24 April 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
निर्दोष पर्यटकों को मारने वालों को फांसी मिलनी चाहिए

हल्द्वानी। जिला पूर्व सैनिक लीग ने बैठक करके कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना हरकत बताते हुए हत्यारों को फांसी पर लटकाने की मांग की है। यहां पूर्व सैनिकों ने शोक जताकर मरने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। पूर्व सैनिकों ने शीर्ष नेतृत्व से आग्रह करते हुए कहा है कि जिस तरह से भारतीय सरजमीं पर आकर निर्दोष पर्यटकों की एक-एक करके हत्या की गई है, वह निंदनीय और बर्बरता है। इसका पूरा हिसाब बराकर होना चाहिए। बैठक में सेनि.कर्नल बीडी कांडपाल, सेनि.कमांडर एनएन त्रिपाठी, सेनि.कर्नल बीएस रौतेला, सेनि.मेजर केएस महर, सेनि.प्रमोद शर्मा, सेनि.सुरेश भट्ट, सेनि.मदन सिंह राठौड़, सेनि.सीबीएस बसेरा, नारायण दत्त, मेजर डीएस कन्याल, जय दत्त पलड़िया, पीएस परिहार समेत अन्य लोग रहे। इधर, कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने भी इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कड़ी से कड़ी सजा देने का सरकार से निवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें