Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsDFO Digant Nayak Inspects Grassland Management and Wildlife Protection in Kaladhungi

16 किमी पैदल गश्त पर निकले डीएफओ

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने कालाढूंगी रेंज में वन्य जीव सुरक्षा और ग्रास लैंड प्रबंधन का निरीक्षण किया। उन्होंने 16 किमी पैदल गश्त की और खनन क्षेत्र का जायजा लिया। नायक ने लेंटाना घास को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 14 Jan 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
16 किमी पैदल गश्त पर निकले डीएफओ

कालाढूंगी। वन्य जीव सुरक्षा, ग्रास लैंड प्रबंधन की व्यवस्था देखने के मद्देनजर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने वन कर्मियों के साथ कालाढूंगी रेंज के जंगलों में पैदल गश्त की। मंगलवार सुबह गश्त पर निकले डीएफओ नायक ने अपने अधीनस्थों के साथ 16 किमी पैदल गश्त कर नलनी व कमोला बीट में ग्रास लैंड प्रबंधन का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने निहाल नदी में खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएफओ नायक ने जगह-जगह लेंटाना (कुरी घास) को देख संबंधित वनाधिकारियों को नष्ट करने के निर्देश दिए। वन कर्मियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग निर्धारित समय पर गश्त करें और जंगल की निगरानी पर ध्यान दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें