कमिश्नर रावत ने प्रॉपर्टी डीलर से 2 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए
- कैंप कार्यालय में सुनी लोगों की समस्या - सरकारी मशीनरी की लेटलतीफी पर जतायी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में जनसमस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने सरकारी मशीनरी की लेटलतीफी पर नाराजगी जताई। साथ ही जनता को भी जागरूक होने के लिए कहा। पिछली जनसुनवाई में उमा देवी निवासी रानीखेत ने बताया कि 20 जनवरी 2024 को उन्होंने हल्द्वानी में महर्षि स्कूल के पास भवन क्रय करने को डीलर संदीप को दो लाख रुपये दिए थे। संदीप ने यह रकम भवन स्वामी को नहीं दी और न ही उन्हें वापस की। शनिवार को कमिश्नर ने उमा देवी को संदीप से 2 लाख रुपये दिलवाए। उमा देवी ने कमिश्नर का आभार जताया। नेहा भट्ट निवासी नवाबी रोड ने बताया कि भूमि के एक सौदे में गलती से खेत नंबर चढ़ गया था। सुधार के लिए एक साल पूर्व रिपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन तीन-तीन पटवारियों का तबादला हो गया, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली। कमिश्नर रावत ने तहसीलदार को निर्देश दिए। इसके बाद उनकी रिपोर्ट तहसील में आई। निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के आसपास के क्षेत्रवासियों ने कहा कि उनके पास में कई मंजिला बिल्डिंग बन रही है, इस बिल्डर ने सिंचाई गूल पर अतिक्रमण कर लिया है जिससे पानी खेतों तक नहीं पंहुच रहा है। कमिश्नर ने जांच व कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ला, आरटीओ सुनील शर्मा एवं गुरुदेव सिंह, एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट आदि मौजूद रहे।
गेम्स ऐप बनाकर रुपये कमाए, प्रापर्टी डीलर हड़प गया
गौरव पांडे निवासी हल्द्वानी ने बताया कि सोशल मीडिया से ऐप बनाना सीखा। उसने गेम्स ऐप बनाकर लगभग सवा करोड़ रुपये कमाए थे। छह हजार वर्ग फिट भूमि के लिए प्रॉपर्टी डीलर पूर्व फौजी प्रतिपाल को दिए। प्रतिपाल ने 20 लाख अपने और बाकी 80 लाख रुपये अलग-अलग खातों में डलवाई। बाद में पता चला कि उक्त भूमि किसी अन्य को बेच दी गई है। इस पर कमिश्नर रावत ने प्रॉपर्टी डीलर को रकम नहीं लौटाने पर लैंडफ्रॉड में कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर डीलर ने 10 लाख सात दिन में देने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।