भारती भंडारी ने शिक्षा शास्त्र में की पीएचडी
हल्द्वानी की शिक्षिका भारती भण्डारी को मेवाड़ विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र में पीएचडी प्राप्त हुई। उनका शोध विद्यालयी शिक्षा में योग शिक्षा की स्थिति पर था। उन्होंने अपना शोध डॉ. सविता भण्डारी के...
हल्द्वानी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिका/शोधकर्ता भारती भण्डारी को मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौड़गढ़ राजस्थान ने शिक्षा शास्त्र विषय में शोध उपाधि (पीएचडी) प्रदान की है। उनका शोध विषय विद्यालयी शिक्षा में योग शिक्षा की स्थिति का अध्ययन: नैनीताल जिले के विशेष संदर्भ में रहा। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सविता भण्डारी के निर्देशन में पूरा किया। उनकी इस सफलता पर इंस्प्रेशन कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन के डायरेक्टर दीपक बलूटिया, चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बलूटिया, प्रधानाचार्य सीमा धनिक, डॉ डीएन भट्ट, डॉ. केदार पलड़िया, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, सचिव मणिपुष्पक जोशी, डॉ. प्रवीण रौतेला आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।