विधायक भगत ने सीएम धामी का आभार जताया
हल्द्वानी के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और कोटाबाग क्षेत्र की 4 योजनाओं को बजट में शामिल करने के लिए उनका आभार जताया। योजनाओं में नहर कवरिंग, सिंचाई...
हल्द्वानी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग क्षेत्र की 4 महत्वपूर्ण योजनाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करने पर उनका आभार जताया। देहरादून में विधानसभा सत्र के दौरान विधायक भगत ने सीएम धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोटाबाग बाजार में सड़क किनारे नहर कवरिंग का कार्य, ग्राम विदरामपुर में किसान राजकुमार के खेत में सिंचाई नलकूप की स्थापना, मुख्य मार्ग गैबुआ डोल से गैबुआ खास तक 2 किलोमीटर सड़क मार्ग का डामरीकरण, मुख्यमार्ग बंदरजूड़ा से ग्राम बिशनपुर और उदयपुरी बैलपड़ाव तक 3 किलोमीटर सड़क मार्ग के डामरीकरण कार्य को घोषणा में शामिल करने पर उनका आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।