विधायक भगत ने किया पेयजल योजना का लोकार्पण
कालाढूंगी में विधायक बंशीधर भगत ने 814.32 लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर घर नल और जल योजना पर काम कर रही है, जिससे वार्ड 2, 3, 4, और 5 में पानी की...
कालाढूंगी। विधायक बंशीधर भगत ने कालाढूंगी में बुधवार को पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार हर घर नल, हर घर जल योजना पर काम कर रही है। वार्ड नबंर दो में 814.32 लाख रुपये की लागत से बनी पेयजल योजना के लोकार्पण पर विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को दिलाना है। इस पेयजल योजना से नगर के वार्ड 2, 3, 4, 5 में पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, निवर्तमान चेयरमैन पुष्कर कत्यूरा, महामंत्री विनोद बुढलाकोटी, हरीश मेहरा, गोपाल बुढलाकोटी, कुंदन बसेड़ा, पूरन जोशी, कविता वालिया, मोहन पांडे, भगवती आर्या, मनोज पंत, जसविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, राजेन्द्र सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।