Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAmrapali University Hosts Successful Abhyuday-2025 Hospitality Talent Hunt Competition

आम्रपाली की निकता नेगी और दीपक सिंह ने मारी बाजी

विवि में दो दिवसीय 'अभ्युदय-2025 का भव्य समापन हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। आम्रपाली विश्वविद्यालय के होटल

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSun, 23 Feb 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
आम्रपाली की निकता नेगी और दीपक सिंह ने मारी बाजी

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आम्रपाली विवि के होटल प्रबंधन विभाग में 'अभ्युदय-2025 उन्नीसवीं राष्ट्रीय हॉस्पिटैलिटी टैलेंट हंट की दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान प्रतिभागियों ने देश-विदेश के शानदार व्यंजन भी बनाए। विवि की निकिता नेगी ने हाउसकीपिंग स्किल एवं दीपक सिंह ने अंतराष्ट्रीय कुलिनरी प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया। समन्वयक डॉ. विनोद नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में आम्रपाली विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग की टीम के अलावा जीआईएच एमाः बड़ोदरा, एमिटी विवि जयपुर, एमिटी विवि नोएडा, आईएचएम लखनऊ, सुभारती विवि मेरठ,आईएचएम मेरठ, दीवान इंस्टीट्‌यूट मेरठ, एफसीआई अलीगढ़, आईएचएम देहरादून, जीआईएचएम, पाल कॉलेज सहित 20 संस्थानों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का तेजी से विकास होता है। उनको नई तकनीक और नई जानकारी मिलती है। उनके भविष्य नींव भी मजबूत होती है। प्रतिकुलपति प्रो. एसके सिंह, डीन प्रो.प्रशांत शर्मा, विवि के अध्यक्ष सीएल वींगरा, सचिव नरेन्द्र ढींगरा, सीईओ डॉ. संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदू चावला आदि मौजूद रहे।

फोटो- आम्रपाली विवि में दो दिवसीय 'अभ्युदय-2025 का भव्य समापन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें