Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsAI Workshop at Women s College Revolutionizing Education

एआई शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा

हल्द्वानी में महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला 'शैक्षणिक गतिविधियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता' पर शुरू हुई। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने बताया कि एआई शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीMon, 24 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
एआई शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता महिला महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उपयोगिता विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सोमवार से शुरू हो गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। एआई न केवल शिक्षण प्रक्रियाओं को आसान बना रहा है, बल्कि यह छात्रों में सीखने की क्षमता को भी विकसित कर रहा है।

डॉ. रितुराज पंत ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जीआई सिटी के मार्केटिंग प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि एआई आधारित टूल्स, चैट बॉट्स, डेटा एनालिटिक्स और अन्य तकनीकों का उपयोग शिक्षण एवं शोध कार्यों में किया जा सकता है। छात्राओं ने एआई को लेकर कई सवाल जवाब किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता पंत ने किया। छात्राओं ने भी एआई की मदद से शिक्षण पद्धतियों को बेहतर बनाने के संबंध में अपने अनुभव साझा किए और इससे जुड़ी नवीनतम तकनीकों को सीखने में रुचि दिखाई। इस अवसर पर बद्रीश कुमार, सुमित मौर्या, इंजीनियर पी जैन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें