आरबीआई के दरोगा के खाते से 89 हजार रुपये गायब
साइबर ठगों ने फिर एक आईआरबी दरोगा के खाते से 89 हजार 432 रुपये नकदी निकाल लिए। मोबाइल में मैसेज आने के बाद उन्हें रुपये निकलने की जानकारी हुई। उसने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।...

बेखौफ साइबर ठगों ने आईआरबी दरोगा के खाते से 89 हजार 432 रुपये पार कर लिए। फोन पर बैलेंस चेक करने पर दरोगा को चोरी का पता चला। कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
हल्द्वानी निवासी आईआरबी के दरोगा जितेन्द्र पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें खाते से पैसे निकलने की सूचना मैसेज आने पर मिली। उन्होंने बताया उनका खाता एसबीआई मुख्य शाखा हल्द्वानी में है। खाते से रुपये निकलने का मैसेज आने पर वे बैंक गए तो पता चला कि 7 जून को उनके खाते से दो बार 43,132 और 46300 रुपये ट्रांसफर हुए। 8 जून को उन्होंने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते से कुल 89,432 रुपये पार हो चुके थे। बैंक जाकर पता चला कि रकम 7 जून को ही ट्रांसफर हो गई। दरोगा के मुताबिक बैंक में इसकी जानकारी ली गई तो पता चला कि रुपये एसबीआई शाखा से ही मुम्बई में एसबीआई एलआईसी लिमिटेड के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। उनका कहना था कि यह बात बैंक मैनेजर को बताई गई तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जताई। दारोगा ने कोतवाली में तहरीर और बैंक मैनेजर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में दरोगा ने रुपये वापस नहीं मिलने की सूरत में कानूनी कार्रवाई की बात कही है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।