Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Government land sold for lakhs on Rs 100 stamp paper this is how fraud in Dehradun

100 के स्टाम्प पेपर पर लाखों में बेच डाली सरकारी जमीन, देहरादून में ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

  • एक व्यक्ति को चौदह लाख रुपये और एक व्यक्ति को छह लाख में जमीन बेची गई है। शेष भूमि को भी बेचने की तैयारी है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी जमीन बेचने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए और निगम इस भूमि पर कब्जा ले।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
100 के स्टाम्प पेपर पर लाखों में बेच डाली सरकारी जमीन, देहरादून में ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

देहरादून के कांवली क्षेत्र स्थित वसंत विहार फेस-2 में सरकारी भूमि को बेचने का मामला सामने आया है। नगर निगम को शिकायत मिली कि एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन सौ-सौ रुपये के स्टांप पेपर पर आगे लाखों रुपये में दो लोगों को बेच दी। भूमि अनुभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लक्ष्मण गढ़ी मेहूंवाला माफी देहरादून निवासी डॉ. ललिता प्रसाद ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके पिता के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम की जमीन सौ-सौ रुपये के स्टांप पेपर पर आगे दो लोगों को बेच दी है।

एक व्यक्ति को चौदह लाख रुपये और एक व्यक्ति को छह लाख में जमीन बेची गई है। शेष भूमि को भी बेचने की तैयारी है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी जमीन बेचने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए और निगम इस भूमि पर कब्जा ले।

जनसुनवाई में अवैध निर्माण और कब्जे की सर्वाधिक शिकायतें

कलक्ट्रेट में सोमवार को जनसुनवाई के दौरान अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायतों की भरमार रही। इसके अलावा समाज कल्याण की पेंशन और बिजली कनेक्शन को लेकर भी लोग पहुंचे। डीएम की गैर मौजूदगी में एडीएम केके मिश्रा ने इन समस्याओं को सुना और विभागों को इन्हें हल करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम और जल संस्थान से जुड़ी शिकायतों पर भी कार्रवाई को कहा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें