Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Good news for railway passengers traveling in UP high speed trains will run on these routes

यूपी में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन रूटों पर चलेंगी हाईस्पीड ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोशल मीडिया पर बताया कि देवबंद-रुड़की नई लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन रूटों पर चलेंगी हाईस्पीड ट्रेन

UP News Hindi: यूपी से दिल्ली, सहित अन्य पड़ोसी राज्यों सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। यूपी के देवबंद, मुज्जफरनगर, सहारपुर, बिजनौर, नजीबाबाद आदि रूटों में ट्रेनों में सीट वेटिंग पर रेल यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने यूपी के देवबंद-रुड़की रेल लाइन पर हाईस्पीड ट्रेन परिचालन की मंजूरी दे दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोशल मीडिया पर बताया कि देवबंद-रुड़की नई लाइन परियोजना की 29.55 किलोमीटर लंबाई को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है। इसका स्पीड ट्रायल 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया था। इससे दिल्ली और देहरादून के बीच रेलवे की दूरी करीब 40 किलोमीटर कम हो जाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन परियोजना को सीआरएस की मंजूरी मिलने पर खुशी जताई। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड के लोगों के लिए विकास के नए रास्ते खोलेगी और क्षेत्र में पर्यटन, रोजगार एवं व्यापार को नई ऊंचाइयां देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता रही है, और देवबंद-रुड़की रेल लाइन उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विशेष धन्यवाद करता कि उनके मार्गदर्शन में यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ है।

मालूम हो कि अभी दो रोज पहले ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में सबसे टनल पर ब्रेक थ्रू हो चुका है। देश के यह सबसे बड़ी टनल 14 किलोमीटर से अधिक लंबी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें