Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsYoung Star FC Triumphs in Football Tournament Honoring Uttarakhand Martyrs

फुटबॉल प्रतियोगिता में यंग स्टार का जीत से आगाज

उत्तराखंड के शहीदों की याद में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में यंग स्टार एफसी ने जीत से शुरुआत की। प्रतियोगिता का उद्घाटन डोइवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। 16 टीमों के बीच मुकाबले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल प्रतियोगिता में यंग स्टार का जीत से आगाज

उत्तराखंड के शहीदों की याद में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में यंग स्टार एफसी ने जीत से आगाज किया। सुनार गांव में सोमवार को प्रतियोगिता का डोइवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। अठूरवाला, भनियावाला और सुनार गांव के ग्रामीणों की पहल पर पहली बार शहीदों की स्मृति में प्रतियोगिता शुरू की गई है। देहरादून फुटबाल एकेडमी के सहयोग से चल रही प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। उद्घाटन मैच यंग स्टार सिटी एफसी और शिवाजी एफसी के बीच खेला गया। इसमें पहला गोल यंग स्टार एफसी की तरफ से सचिन ने 10 मिनट मिनट में किया। शिवाजी एफसी की तरफ से सौम्या ने 30 मिनट में गोल किया, लेकिन दूसरे हाफ के यंग स्टार एफसी के नीरज चमोली ने गोल कर टीम को 02-01 के अंतर से जीत दिला दी। आयोजककर्ता आशीष बिजल्वाण ने बताया की प्रतियोगिता की विजेता टीम को कैश प्राइज, स्मृति चिह्न दिया जाएगा। इस दौरान कोच डा. विरेंद्र सिंह रावत, रेफरी विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, धीरज थापा, हिमांशु प्रजापति, ईश्वर रौथाण, अजय रावत, त्रिपन सिंह असवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें