Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsVoter Awareness Cycle Rally in Dehradun 250 Participants Promote Voting Rights

साइकिल रैली से मतदान के लिए किया जागरूक

देहरादून में शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में 250 साइकिल सवारों ने भाग लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रैली को हरी झंडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 Feb 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
साइकिल रैली से मतदान के लिए किया जागरूक

निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को देहरादून में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली आयोजित की गई। इसमें करीब 250 साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया। पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून से मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने खुद भी रैली में हिस्सा लिया। 20 किलोमीटर रैली में लोगों को मतदाता जनजागरुकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। जिसके बाद साइकिल रैली पुलिस लाइन से आराघर चैक, ईसी रोड, राजपुर रोड, कैनाल रोड, काटबंग्ला पुल होते हुए वापस पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंची। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य मतदाताओं को उनके स्वास्थ्य और मताधिकारों के प्रति जागरुक करना है। प्रदेश में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से हर माह थीमवार गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार किया गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए साल भर में चार तिथियां एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर निर्धारित की गई हैं।

रैली में प्रतिभाग एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, एडीएम जयभारत सिंह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, गजेंद्र रमोला, समीर नरुला आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें