Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Power Junior Engineer Association Pressures High Court Order Implementation Ahead of April 15 Rally

पदोन्नति लटकने पर जूनियर इंजीनियरों ने किया आंदोलन का ऐलान

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने सहायक अभियंताओं की पदोन्नति में देरी पर आंदोलन का ऐलान किया है। 15 अप्रैल को महाधिवेशन में आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी वरिष्ठता...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
पदोन्नति लटकने पर जूनियर इंजीनियरों ने किया आंदोलन का ऐलान

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट का आदेश लागू करने को बनाया दबाव 15 अप्रैल को एसोसिएशन के महाधिवेशन में तय होगा आंदोलन का खाका

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

ऊर्जा निगम में सहायक अभियंताओं से अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन न होने पर आंदोलन का ऐलान कर दिया गया है। 15 अप्रैल को एसोसिएशन के होने वाले महाधिवेशन में आंदोलन का खाका तैयार होगा।

उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की केन्द्रीय कार्यकारणी की संगठन भवन माजरा में हुई बैठक में प्रमोशन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई गई। यूपीसीएल में सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची मामले में अन्तिम निर्णय आने के बाद भी वरिष्ठता सूची जारी न किए जाने के लिए मैनेजमेंट पर निशाना साधा गया। केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश के मूल निवासी जूनियर इंजीनियरों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद भी यदि न्याय नहीं मिलता तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।

केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि सहायक अभियंता वरिष्ठता सूची मामले में 24 जून 2024 को ही हाईकोर्ट ने अंतिम आदेश कर दिया था। यूपीसीएल की ओर से दाखिल की गई क्लेरिफिकेशन एप्लिकेशन को भी 14 फरवरी को हाईकोर्ट से निस्तारित कर दिया गया है। अब कोर्ट के निर्णय के अनुसार यूपीसीएल को सहायक अभियंताओं की वरिष्ठता सूची पर अग्रिम कार्यवाही करनी है। अधिशासी अभियंता के खाली 40 पदों पर पदोन्नति की जानी है। कहा कि पदोन्नति कोटा 58.33℅ किया जाए। 30 सितंबर 2005 तक सेवा में आए जूनियर इंजीनियरों को जीपीएफ सुविधा मंजूर की जाए। विद्युत टैरिफ सुविधा का लाभ दिया जाए।

बैठक में केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सुनील उनियाल, मनोज कंडवाल, नवनीत चौहान, राजीव खर्कवाल, श्याम सुन्दर, आरपी नौटियाल, बबलू सिंह, अनुज कुमार, जगपाल, प्रीति भटनागर, शशिकांत, बीएमएस रावत, सतपाल तोमर, सौरभ चमोली, सुनील पोखरियाल, कुलदीप बिष्ट, अजय कुमार, विमल कुलियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें