Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Agricultural Marketing Board Inspects New Market Site for Farmers Facilities

मंडी में कृषकों को भंडार और संग्रह केंद्र की सुविधा मिलेगी

उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार डब्बू ने देहरादून के नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी में शीत गृह, शीत श्रृंखला, भंडार और संग्रह केंद्र खोलने की प्राथमिकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 24 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
मंडी में कृषकों को भंडार और संग्रह केंद्र की सुविधा मिलेगी

उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डा. अनिल कुमार डब्बू ने सोमवार को नवीन मंडी स्थल देहरादून का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मंडी में कृषकों के लिए शीत गृह, शीत श्रृंखला, भंडार और संग्रह केंद्र खोलने की है। प्रदेश की अधिकतर मंडियों में इस पर काम शुरू हो गया है। कुमार ने निरीक्षण के दौरान मंडी के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंडी सचिव अजय डबराल ने मंडी की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कृषकों को प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य दिलाये जाने, उप मंडी स्थलों में विपणन सुविधा उपलब्ध कराए जाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। डा. कपूर ने निर्माण खंड के अधिकारियों और अभियताओं को मंडी क्षेत्र में कृषक हितों को ध्यान में रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्माण कार्य समय पर पूरे कर दिए जाएं। कपूर ने सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें